लॉरेंस बिश्नोई के साथियों को देता था पनाह देने वाला गैंगस्टर पिंदरी 4 साथियों के साथ गिरफ्तार


रोपड़ पुलिस ने गैंगस्टर परमिंदर सिंह उर्फ पिंदरी और चार साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 315 और 312 बोर की एक-एक राइफल, 72 कारतूस समेत तेजधार हथियार और महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी बरामद की है।


पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, संपत नेहरा तथा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भगोड़े साथियों को पिंदरी पनाह देता है। पिंदरी जेल में बंद गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गांव ढाढी का रहने वाला है और उसका कट्टर दुश्मन है।    

एसपी जगजीत सिंह ने बताया कि पिंदरी और उसके चारों साथी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर सभी को बाबा प्यारा सिंह भनियारा वाले के गांव के नजदीक से पकड़ लिया गया। गैंगस्टर परमिंदर सिंह पिंदरी निवासी गांव ढाहां जिला रोपड़ के साथ उसकी साथी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी निवासी गुलमोहर नगर खन्ना, अंकुश शर्मा उर्फ भारद्वाज निवासी कृषणा नगर खन्ना, कुलदीप सिंह उर्फ बाबा निवासी गुलमोहर नगर खन्ना और बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव तख्तगढ़ रोपड़ पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। 

इनके पास से मोडिफाई की हुई एक 315 बोर की राइफल, 25 कारतूस, 12 बोर की राइफल, 25 कारतूस, एक रिवाल्वर 32 बोर, 22 कारतूस, एक काले रंग की फोल्डिंग चाकू, किरच समेत अन्य तेजधार हथियार बरामद किये है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर पिंदरी कुख्यात अपराधी जग्गू भगवानपुरिया व लॉरेंस बिश्नोई गैंग के भगोड़े साथियों को हिमाचल प्रदेश के नालागढ़, बद्दी, ऊना और नैना देवी के क्षेत्रों में पनाह देता था।

 एसपी ने बताया कि पकड़े गये खन्ना निवासी आरोपियों के खिलाफ जिला फतेहगढ़ साहिब में नशे के पांच मामले दर्ज है। गैंगस्टर पिंदरी के खिलाफ  20-25 मामले दर्ज है, जिनमें इरादा कत्ल समेत, लूट, डकैती, अगवा करने की के 15 मामले केवल रोपड़ जिला से ही संबंधित है। 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image