मची चीख पुकार, 2020 नए साल का जश्न मनाने जा रहे छात्रों की बस दुर्घटनाग्रस्त


चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंभरोला पुल के पास मंगलवार सुबह करीब 9:40 बजे बस हादसे का शिकार हो गई। बस में केरल के एक कॉलेज के 51 छात्रों सहित तीन अध्यापक और तीन बस स्टाफ के सदस्य बैठे थे। बस में कुल मिलाकर 57 सवारियां थी। छात्र नववर्ष का जश्न मनाने केरल से मनाली जा रहे थे। 
 

जानकारी के अनुसार उक्त सभी छात्र केरल के एमईएस आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के बीए और बीकॉम विभाग के छात्र थे। सभी स्कूल प्रबंधन के तीन सदस्यों के साथ केरल से दिल्ली पहुंचे थे।

जहां से उन्होंने पंजाब की बस नंबर पीबी 11 सीएफ 2995 मनाली जाने के लिए किराये पर ली। छात्र मनाली में दो दिन रुकने वाले थे। उसके बाद वाया अमृतसर पंजाब होकर वापस केरल जाना था। बस हादसे ने नववर्ष के जश्न को आंसुओं में बदल दिया। हादसे के तुरंत बाद एएसपी भागमल ठाकुर ने टीम के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

वहीं डीएसपी संजय शर्मा भी अस्पताल में घायलों की देखरेख में डटे रहे। बस में बैठे सभी लोग जख्मी हुए हैं लेकिन 25 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें सें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया गया है।


 



तीनों छात्रों में मोहम्मद अरशाद (20) की बाजू टूट कर अलग हो गई है। वहीं आनंदिका (20) का एक हाथ कट कर अलग हो गया है। सानू अंजिल (19) को भी गंभीर चोटों के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया है। सदर विधायक सुभाष ठाकुर और उपायुक्त राजेश्वर गोयल, एसडीएम रामेश्वर, तहसीलदार जयगोपाल शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल पूछा।

उपायुक्त ने हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये की अंतरित राहत राशि प्रदान की। वहीं उपायुक्त ने बस में सवार सभी लोगों के खाने पीने का भी प्रबंध किया। वहीं जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच, डॉ. सतीश, एमएस डॉ. आहलूवालिया, डॉ. ऋषि नभ, डॉ. बंदना और डॉ. शमशेर घायलों के उपचार में दिन भर डटे रहे। 

बस हादसे में ये लोग हुए
हादसे में घायल होने वाले लोगों में आनंदिका कैलीकट केरल, अब्दुल मजीद करन्थूर कैलीकट केरल, मोहम्मद अशीम करन्थूर कैलीकट केरल, सोनिका प्रेम मुक्कम कैलीकट केरल, साइना क्लींगर केरल, सानू अंजिल कैलीकट केरल, सौरभ कैलीकट केरल, राबियत कैलीकट केरल, अन्फास कैलीकट केरल, मोहम्मद अरशाद कैलीकट केरल, हशीम वशीर मुक्कम कैलीकट केरल, मोहम्मद सुहेल कैलीकट केरल, अब्दुल्ला बाहिज कैलीकट केरल, मोहम्मद वशील कैलीकट केरल, विष्णु कैलीकट केरल, शमीम कैलीकट केरल, मोहम्मद रशीक कैलीकट केरल, इरफान कैलीकट केरल, फातिमा कैलीकट केरल, मोहम्मद वासिल कैलीकट केरल, इरफान अल रेहमान कैलीकट केरल, मोहम्मद लबीब थालक्कुलथूर केरल, अजीब पुथ्रि कैलीकट केरल, अथीलस्क कैलीकट केरल घायल हुए हैं।



Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image