नागरिकता कानून पर पूर्व सिपाही ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया, गिरफ्तार


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली में हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के एक पूर्व सिपाही ने बेहद आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी ने दिल्ली पुलिस के एसआई की वर्दी पहनकर कार में वीडियो बनाया। आरोपी उपद्रवियों को गृह मंत्रालय के आदेश पर गोली मारने की धमकी दे रहा है। साइबर सेल यूनिट में मामला दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी राकेश त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।


 

हालांकि, बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। राकेश दिल्ली पुलिस में सिपाही था। उसने 2014 में निजी कारणों से वीआरएस ले लिया था। जमानत मिलने के बाद उसने दूसरा वीडियो बनाकर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ही धमकाना शुरू कर दिया है। 

पुलिस के मुताबिक, सीएए के विरोध में दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इसमें लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया था। इन सब घटनाओं को देखते हुए आरोपी राकेश त्यागी ने 22 दिसंबर को एक कार में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने लगा। लोगों ने दिल्ली पुलिस की आलोचना शुरू कर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। जमानत पर छूटने के बाद एक दूसरा वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। 

इस वीडियो में आरोपी कहता हुए नजर आ रहा है कि वह दिल्ली पुलिस के साथ है। यदि उसे दोबारा गिरफ्तार किया जाएगा तो वह दिल्ली पुलिस के कई आईपीएस अधिकारियों का चिट्ठा खोल देगा। उसे तभी संतोष मिलेगा कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजे। पुलिस अधिकारी इस वीडियो के आधार पर भी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी राकेश पहले भी इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो बनाता रहा है।  


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image