पठानकोट में पाँच सौ जवानों ने खंगाला चप्पा-चप्पा, कमांडो भी तैनात, 30 नय नाके भी बनाए गए


पठानकोट जिला पुलिस ने गांवों, कस्बों समेत शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस के 500 जवानों ने सिटी के संवेदनशील स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान जहां कमांडों के जवान तैनात रहे वहीं दूसरी ओर डीप सर्च मशीन के साथ जम्मू से आने व जाने वाली बसों-ट्रेनों पर भी खास तौर पर निगाह रखी गई। बारीकी से जांच करने के बाद ही उन्हें आगे भेजा गया। 
 

जिले भर में कुल 30 नाके लगाए गए हैं जहां से प्रत्येक संदिग्ध दिखने वाले वाहन को जांच के बाद ही रवाना किया जा रहा है। इनमें 20 नाके सिटी और अन्य स्थलों की सुरक्षा के लिए हैं। 10 नाके बार्डर और अन्य स्थलों पर लगाकर इंटर स्टेट व सीमांत क्षेत्रों पर निगाह रखी जा रही है। पेट्रोलिंग पार्टियों को भी रात भर गश्त करने के साथ-साथ सचेत रहने की हिदायतें हैं।

मंगलवार को धुंध के बीच पुलिस ने इंडो-पाक बॉर्डर के साथ लगते हलका भोआ के गांव भोआ, गोबिंदसर, भगवानसर में थाना सदर, थाना तारागढ़, थाना नरोट जैमल सिंह के गांवों में सर्च किया गया। थाना सदर पुलिस ने गुर्जरों के डेरे खंगाले, क्षेत्र में फैक्टरियों, सैलर व अन्य औद्योगिक जगहों पर जाकर प्रवासी मजदूरों का रिकॉर्ड चेक किया।

 



वहीं, आदेश दिए कि जिन प्रवासी मजदूरों की वेरिफिकेशन थाने में नहीं करवाई गई है उनकी वेरिफिकेशन थाने में जाकर करवाएं। थाना सदर पुलिस प्रभारी गुलशन कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना न घटे। 

थाना-1 और 2 के अलावा मामून पुलिस ने शहर भर में सुरक्षा को लेकर नाकाबंदी की और सर्च ऑपरेशन जारी रखा। थाना-1 प्रभारी इकबाल सिंह और थाना-2 प्रभारी जसबीर सिंह ने विभिन्न मार्गों पर नाके लगाए। नाकों के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने एंटी सेबोटेज टीम व डीप सर्च मशीन के साथ शहर के विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर सख्ती रखी। जांच सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक तक जारी रही। 

सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से चौकस है। टीमें पठानकोट के साथ-साथ लगातार सीमांत क्षेत्र व शहर में तैनात हैं। पक्के तौर पर 30 नाके लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त कर रही हैं। समूह थाना प्रभारियों, पुलिस लाइन व दफ्तरों में तैनात अधिकतर स्टाफ को ड्यूटियों पर तैनात किया गया है। -दीपक हिलोरी, एसएसपी, पठानकोट



Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image