पूह-काजा नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी गाड़ी, 3 लोगों की मौके पर मौत


जिला किन्नौर के पूह-काजा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर रेता खान के पास मंगलवार दोपहर एक वाहन करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्किबा में उपचार के बाद रिकांगपिओ अस्पताल रेफर किया है।


पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चालक संजू बोलेरो कैंपर (एचपी 26 ए 2245) को लेकर मूरंग से स्किबा की तरफ जा रहा था। रेता खान के पास पहुंचते ही चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से करीब 150 फीट नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरी। 

हादसे में संदीप (35) पुत्र सांता वीर निवासी जानी, तहसील निचार और नरेश (35) पुत्र खेमचंद निवासी जानी तहसील निचार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंजू पुत्र सुंदरलाल निवासी जानी ने रिकांगपिओ अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में चालक संजू और सूरत राम पुत्र दीपचंद निवासी जानी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन मूरंग से आईओ मनोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्किबा पहुंचाया। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज किया है। नायब तहसीलदार मूरंग राजेश ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image