पूर्व सैनिक को पंजाब के पांच युवकों ने गाड़ी के नीचे कुचलकर मौत के घाट उतार


भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले पंद्रह साल से ढाबा चला रहे पूर्व सैनिक को पंजाब के पांच युवकों ने गाड़ी के नीचे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पूर्व सैनिक का कसूर इतना था कि उन्होंने युवकों से फ्राई मछली खाने के पैसे मांग लिए। यह सनसनीखेज वारदात रविवार शाम कांगड़ा के फतेहपुर के खटियाड़ की है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल गाड़ी पंजाब के हाजीपुर से बरामद कर ली है जबकि आरोपी अभी तक फरार हैं।  


 

मृतक की पहचान धनी राम (73) निवासी खटियाड़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पंजाब के हाजीपुर क्षेत्र के युवक मछली खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे। पैसे मांगे तो वे धनी राम से भीड़ गए और भागने लगे। धनी राम पैसों के लिए उनके पीछे गए तो बहस के दौरान युवकों ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और 100 मीटर घसीटते हुए ले गए। गंभीर चोटों की वजह से धनी राम ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

फोरेंसिक टीम धर्मशाला ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल पर बुजुर्ग को गाड़ी से घसीटने के साक्ष्य मिले हैं। गाड़ी बरामद कर ली गई है जबकि आरोपियों की तलाश अभी जारी है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image