प्रशांत किशोर की खुली बयानबाजी पर जदयू में अंदरूनी मतभेद के चलते भाजपा भी हुई नाखुश


बिहार में जदयू के अंदरूनी और भाजपा के साथ मतभेद सोमवार को खुलकर सामने आए। जदयू के प्रमुख नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में सीटें बांटने के फार्मूले पर दिए बयान पर असहमति जताई।
 

सिंह को सीएम नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। वे पार्टी के महासचिव संगठन और राज्यसभा में दल के नेता भी हैं। भाजपा ने भी किशोर के बयानों पर अपनी नाखुशी जताई है।

सीएए और एनआरसी पर लगातार भाजपा को अपने बयानों से नाराज कर प्रशांत किशोर ने बयान में कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में होगी और भाजपा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लोकसभा का फार्मूला अब नहीं दोहराया जाएगा। इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 के चुनाव के लिए दो चीजें साफ हैं, चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े जाएंगे, और सीटों का बंटवारा मीडिया के सामने नहीं होगा।

लोकसभा चुनाव के समय भी एनडीए के सभी भागीदार साथ आए थे और एक काम करने वाला सीट बंटवारे का फार्मूला बनाने के बाद उसे सार्वजनिक किया गया था। उन्हाेंने कहा कि भाजपा-जदयू के बीच अच्छी समझ है, इससे और बेहतर फार्मूला बनाया जाएगा।

प्रशांत किशोर की खुली बयानबाजी पर उन्हाेंने कहा कि कुछ लोगों को हर मुद्दे पर बयान देने की आदत होती है। उनके बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है, बस इतना कहना चाहेंगे कि ऐसे बयान का यह सही समय नहीं था। समय से पहले मामलों को उठाने से बचना चाहिए।

भाजपा ने कहा, हम अनुशासित, बयानों में विश्वास नहीं करते


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निखिल आनंद ने कहा कि सीटों का बंटवारा पार्टी के बड़े नेता तय करेंगे। प्रशांत किशोर के बयानों पर नाखुशी जताते हुए उन्हाेंने कहा कि भाजपा अनुशासन में विश्वास करती है, सार्वजनिक बयानबाजियों में नहीं। इन बयानों से केवल खबरें बनती हैं। 

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image