रेड अलर्टः भीषण शीत लहर की चपेट में हरियाणा, सभी स्कूलो में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित : जिलाधिकारी


हरियाणा के सरकारी व निजी स्कूल अब शीतकालीन अवकाश के बाद 16 जनवरी 2020 को खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने शीतलहर के कारण 30 व 31 दिसंबर को भी छुट्टी घोषित कर दी है। सीएम मनोहर लाल ने रविवार सुबह ही करनाल में 30 व 31 दिसंबर को कड़ाके की ठंड के कारण 30 व 31 दिसंबर 2019 की भी छुट्टी करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने दोपहर में छुट्टियों का पत्र जारी कर दिया। 
 

एक जनवरी से 15 जनवरी 2020 तक हर वर्ष की भांति शीतकालीन अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान निजी स्कूल कक्षाएं नहीं चला सकेंगे। सिर्फ हिसार जिले के 153 निजी स्कूलों को ही नौवीं से बारहवीं तक कक्षाएं चलाने की इजाजत रहेगी। हाईकोर्ट के आदेश पर इन्हें 11 से दो बजे तक कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई है।

विद्यार्थियों के लिए कक्षा में पर्याप्त हीटर व रोशनी की सुविधा करनी होगी। इसके लिए स्कूल अतिरिक्त फीस या फंड नहीं वसूल सकेंगे। विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी कक्षाएं चलाने की अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है।

बता दें कि बीते 14 दिनों से चल रही जबरदस्त शीत लहर से हिसार, नारनौल समेत हरियाणा के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु तक पहुंच गया है। यहां तक कि भिवानी समेत कई इलाकों में खेतों में पाला जम गया। कोल्ड डे का रिकॉर्ड टूटने के साथ ही शनिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। हिसार का न्यूनतम तापमान सिर्फ 0.2 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं सिरसा में दिन का तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने रविवार को भी बेहद खतरनाक सर्दी पड़ने का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर जरूरी कदम उठाने और लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है। 

पंजाब में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। सारा दिन सूरज बादलों के बीच से आंख मिचौली खेलता रहा लेकिन लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली। वहीं बठिंडा एक बार फिर सबसे ठंडा रहा। यहां पर सुबह का तापमान 2.3 डिग्री तक पहुंच गया, जो अन्य जिलों के मुकाबले सबसे कम है। 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार फरीदकोट का तापमान 4 डिग्री, अमृतसर 4.7, आनंदपुर साहिब 4.5, जालंधर और कपूरथला में 4.8, चंडीगढ़ और पटियाला में 5.1, लुधियाना में 5.6, गुरदासपुर में 6.1 और पठानकोट में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, दिन के समय बठिंडा का तापमान सबसे ज्यादा 12.2 डिग्री था। इस माह अब तक 8 कोल्ड डे और 7 सीवियर कोल्ड डे का रिकॉर्ड दर्ज किया जा चुका है। 


हरियाणा में टूटा 19 साल का रिकॉर्ड



पहाड़ों पर बर्फबारी, सर्द हवाओं और कोहरे के कारण 15 दिसंबर से ही हरियाणा में जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी ठंड अब शून्य डिग्री के पास पहुंच चुकी है। भीषण ठंड के मैदानी इलाकों में ठहरने से शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे आ गया। 

सुबह हल्की धुंध व बादल छाने से करीब 12 बजे सूर्य बादलों की ओट से निकला। दिन में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, मगर दिन ढलने के साथ ठिठुरन बढ़ गई। हिसार में दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम तो रात तापमान 7 डिग्री तक कम दर्ज किया गया। सुबह दृश्यता महज 50 मीटर रही, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। 

कोहरे के कारण ट्रेनें भी प्रभावित हुई। रोहतक, महेंद्रगढ़ समेत कई शहर शिमला, मनाली से भी ज्यादा ठंड रहे। रोहतक में 2011 के बाद न्यूनतम तापमान सबसे कम 1.8 डिग्री पहुंचा है। उधर, चंडीगढ़ में दिसंबर में पहली बार रात का पारा सामान्य से नीचे आया। 

एक पखवाड़े तक शीत लहर चलने और खेतों में पाला जमने से सब्जियों और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ही शीत लहर और प्रदूषण से राहत मिल सकती है।  

लगातार कोल्ड डे रहने का टूटा रिकॉर्ड
हिसार में पिछले 15 दिनों से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले कभी भी इतने दिनों तक लगातार ऐसी स्थिति नहीं बनी। 

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है, जिससे 31 दिसंबर देर रात से 3 जनवरी के दौरान आंशिक बादल व बीच-बीच में गरज चमक व हवाओं के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। - डॉ. मदन खीचड़, कृषि मौसम विभागाध्यक्ष, हकृवि



आगे पढ़ें

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image