सावधान : शराब पीकर गाड़ी चलाई तो जब्त होंगे कागजात


नए वर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाई तो खैर नहीं। कागजात जब्त होने के साथ-साथ गाड़ी भी जब्त हो सकती है। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस विशेष चौराहों, मार्गों, होटल व पब के आसपास ड्रंकन ड्राइवर अभियान चलाएगी। शराब पीकर हंगामा करने पर पुलिस मामला भी दर्ज कर सकती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह जश्न के दौरान शराब पीकर वाहन न चलाए।


 

नए मोटर अधिनियम के तहत पुलिस कोर्ट के चालान कर रही है। दिल्ली सरकार ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, ताकि मौके पर चालान किया जा सकता है। नई दिल्ली रेंज के डीसीपी पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि नए वर्ष के जश्न के दौरान विशेष ड्रंकन ड्राइविंग अभियान चलाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर को भी मौके पर बुलाया जाएगा। सभी का कोर्ट का चालान किया जाएगा। 

शराब पीकर वाहन चलाने वाले को कोर्ट का चालान किया जाएगा। ये कोर्ट पर निर्भर करेगा कि आरोपी का कितने का चालान होता है। हालांकि, नए वाहन अधिनियम के तहत शराब पीकर पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का चालान होता है। 

दक्षिणी रेंज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एके सिंह ने बताया कि मॉल्स, होटल व पबों वाली जगहों पर ड्रंकन ड्राइविंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शराब पीकर लोग अपने वाहन न जाए। लोग कैब बुक कराकर अपने घर जाएं। दक्षिणी रेंज में ड्रंकन ड्राइविंग अभियान पहले से शुरू किया हुआ है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image