शांतिपूर्ण ढंग से  संपन्न हुई नमाज  नगर में अमन व शांति के  साथ लोगों मे खुशहाली की मांगी दुआ 

लहरपुर, सीतापुर।  नगर में साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार होने के बाद भी भीषण ठंड व गलन के बाउजूद भी आम जनमानस ने राहत की सांस लेते हुए, लोग अपने घरों से रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए निकले और थमी, और सहमी सी जिंदगी एक बार फिर से मुस्कुराती और चलती हुई नजर आई। पुलिस प्रशासन ने भी जहां एक और राहत महसूस किया वही नगर में गंगा जमुना तहजीब के वातावरण में लगा दाग भी समय की रफ्तार के साथ धीरे धीरे धुंधला होता हुआ नजर आया।


बताते चलें कि हजरत मजाशाह कलंदर ,सुमलिया बाबा, राजस्व जनक राजा टोडरमल की नगरी, हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक, गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कस्बा लहरपुर में जहां आपसी सौहार्द एवं एकता की मिसाल सदियों सदियों से चली आ रही है ऐसे में कुछ अराजक तत्वों द्वारा नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हुए प्रदर्शन में नगर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई जिस पर शासन-प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ताओं व धर्मगुरुओ द्वारा अपनी सूझ व अमन पसंद का संदेश देते हुए सकारात्मक सोच का परिचय दिया । 


 


  नगर के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती नासिर, मौलाना आफताब, कारी शुएब, मुफ्ती हिलाल, कारी अनवार, मुईद अहमद, मुफ्ती जाकिर हुसैन, आदि ने जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक अदा कराने के बाद अमन चैन की ठंडी हवा के लिए सभी से गुजारिश की इस अपील को उच्च शिखर पर रखते हुए नगर की जनता ने नगर शांति बनाए रखने की अपील को सभी ने माना और सौहार्द बरकरार रखने में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जुमे की नमाज के बाद अमन पसंद लोगों ने नमाजियों को घर की तरफ रवाना किया लोगों ने अपनी सकारात्मक सोच का परिचय देते हुए भाईचारा कायम रखें कि एक दूसरे से अपील की ।


अमन पसंद लोगों ने समाज से सहयोग की अपील


ना कोई जोर जबरदस्ती, ना ही पुलिस का पहरा ,बिना तमाम आशंकाओं के बीच शनिवार को नमाज  शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया । जबकि  कल शुक्रवार को जुमे की नमाज में  प्रशासन ने  बहुत बेहतरीन घेराबंदी  चाक-चौबंद व्यवस्था देते हुए नगर की लगभग एक दर्जन मस्जिदों में  नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से  संपन्न कराया वही  नमाजियों ने  नमाज के दौरान नगर में अमन व शांति के बहाली  के साथ-साथ  लोगों के खुशहाली की दुआ भी की ।


दरसअल पिछली बार दगा खा चुकी पुलिस ने इस बार उन तमाम लोगों पर भरोसा किया जो वास्तव में अमन पसंद है । उन्हीं को आगे किया और पुलिस पीछे खड़ी रही पिछली बार प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी । इसका भी असर दिखा वहीं नमाज़ अदा कर निकलने वालो लोगों को अमन पसंद घर जाने का संदेश देते रहे इसका संदेश अच्छा गया सब ने नमाज़ अदा की और फिर अपने घर या दुकान को चले गए ।


पुलिस करती रही गस्त.... भले ही नगर में सब कुछ पहले की तरह पुराने ढर्रे पर जिंदगी लौट आई हो किंतु प्रशासन ने फिर भी फूंक फूंक कर कदम रखना मुनासिब समझा। कड़कड़ाती ठंड व गलन भरी रात होने के बावजूद भी पुलिस के जवान हर समय मुस्तैद दिखे और शांति अमन कायम रखने में नागरिकों से अपील करते भी दिखे। लहरपुर की इस पहली बार घटी शर्मिंदा पूर्ण कर देने वाली घटना ने जहां स्थानीय प्रशासन की भी आंखें खोलने का काम कर दिया, वहीं जिले के प्रशासन को भी अपने मातहतों की बातों पर अक्षरशः विश्वास कर लेना अब शायद उतना विश्वसनीय नहीं रह गया है, अब जिले के उच्चाधिकारियों को भी अपनी खुली निगाहों से सब कुछ देखना पड़ेगा।


पिछले 9 दिनों से  विभिन्न झंझावातो से गुजरती हुई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल मानी जाने वाली यह नगरी, के निवासियों के चेहरों पर  आज सर्द मौसम होने के बावजूद भी फिर से मुस्कान देखी जा रही है ऐसा हो कि गुजरता हुआ वर्ष अपने साथ इन बुरी यादों को भी समेट कर लेता चला जाए वही नव वर्ष लहरपुर के आवाम के लिए फिर से एक बार गंगा जमुना रूपी तहजीब में लगे इस दाग को धोकर नई सुबह की तरह  सामाजिक समरसता की नई रोशनी फैला दें।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image