सोमवार को 39,800 के पार हुआ बंद, 2020 में 45 हजार के पार जा सकता है सोना,


2020 में सोने की कीमतों में किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलेगी और यह साल के अंत तक 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू सकता है। विश्व स्वर्ण काउंसिल ने अनुमान लगाया है कि नए साल में भी आर्थिक सुस्ती, रुपये में उतार-चढ़ाव और क्षेत्रीय असंतुलन की वजह से ऐसा हो सकता है। 
 

विश्व के 14 देशों में स्थित केंद्रीय बैंकों ने 2019 में एक टन से अधिक सोना अपने यहां रिजर्व में बढ़ाया है। इन बैंकों में आरबीआई भी शामिल है। अभी एमसीएक्स पर सोना वायदा कारोबार में 41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। यह आगे चलकर के 45 हजार रुपये स्तर पर जा सकता है। विश्व में भी सोना 1800 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है। 

कॉमट्रेंड्ज के शोध निदेशक जी त्यागराजन ने बताया, 'हमें भरोसा है कि 2020 मे भू-राजनीतिक चिंताएं बढ़ेंगी, वहीं पुराने विवादों का हल निकलना भी मुश्किल है।' उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कम ब्याज दरों से शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिलेगी। इसलिए निवेश के लिहाज से सुरक्षित माने जाने वाले सोने में तेजी देखने को मिल सकती है।

त्यागराजन ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने के लिए मध्यकालिक लक्ष्य 41,000-41,500 रुपये प्रति दस ग्राम है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर नए घटनाक्रम सामने आने पर यह 44,500-45,000 रुपये तक जा सकता है। 

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के एमडी (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि रुपये सहित लगभग सभी बाजारों की स्थानीय मुद्राएं लगभग उच्चतम स्तर पर हैं, जिससे उपभोक्ता मांग लगभग स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा, 'तीसरी तिमाही में भारत में मांग में खासी कमी देखने को मिली।

हालांकि पारंपरिक शादियों और त्योहारी सीजन के चलते मांग में बढ़ोतरी से चौथी तिमाही में मांग 700-750 टन रहने का अनुमान है।' उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में आरबीआई सोने का बड़ा खरीदार रहा, जिसने अपने भंडार को बढ़ाकर लगभग 60 टन कर लिया।

39,800 के पार बंद हुआ सोना


कमजोर मांग के कारण सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 73 रुपये सस्ता होकर 39,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। चांदी भी 156 रुपये सस्ती होकर 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोमवार को सोने की कीमत स्थिर रहीं। वैश्विक बाजार में यह मामूली तेजी के साथ 1,513 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। 

छुट्टियां होने की वजह से सोना एक दायरे में कारोबार करता नजर आया। इससे दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 73 रुपये की गिरावट आई। न्यूयॉर्क में सोना 1,513.50 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 17.87 डॉलर प्रति औंस रही। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 39,955 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा था। 

Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image