SSB जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, शव लेकर टीम बिहार रवाना


नेपाल लगी सीमा में कलढुंगा के पास चामीगाड़ में एसएसबी (सीमा सशस्त्र बल) पंचम बटालियन की बीओपी में तैनात बिहार निवासी जवान ने रविवार सुबह सात बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने रात्रि गश्त से बीओपी में लौटने के दो घंटे बाद अपनी ही सर्विस इंसास राइफल से घटना को अंजाम दिया है।
 

 मौके पर पहुंचे पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव एसएसबी के सुपुर्द कर दिया है। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। एसएसबी की टीम शव लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई। 

रविवार सुबह नेपाल से लगी सीमा पर स्थित एसएसबी की चामीगाड़ बीओपी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जवान अक्षौवर सिंह (32) ने बीओपी परिसर में ही सर्विस इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनते ही बीओपी में मौजूद जवान घटना स्थल की ओर दौड़े तो वहां जवान लहूलुहान हाल में मृत पड़ा था। जवानों ने उच्च अधिकारियों के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी। 


तेरह दिन पहले ही छुट्टी बिताकर लौटा था अक्षौवर



कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसएसबी कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीना और असिस्टेंट कमांडेंट संतोष भी मौके पर पहुंचे और बीओपी में मौजूद जवानों से घटना के बारे में जानकारी ली।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जवान अक्षौवर सिंह पुत्र देवव्रत सिंह बिहार के कैमूर जिले के ग्राम रमावतपुर जमपुरकाला का रहने वाला है। जवान ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव का संयुक्त चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद एसएसबी को सौंप दिया। असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जवान का शव सम्मान के साथ उसके घर बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है। 

आत्महत्या करने वाला एसएसबी जवान अक्षौवर सिंह 2014 में एसएसबी में भर्ती हुआ था। साथी जवानों ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। वह 16 दिसंबर को ही छुट्टी काटकर घर से ड्यूटी पर लौटा था। साथी जवानों के मुताबिक उन्होंने अक्षौवर सिंह को कभी तनाव की स्थिति में नहीं देखा। उसके इस आत्मघाती कदम से साथी जवान भी स्तब्ध हैं। 

घटना के वक्त बीओपी में मौजूद थे तीन और जवान 
जवान के आत्महत्या करने की घटना के वक्त चामीगाड़ बीओपी में अक्षौवर सिंह के अलावा तीन जवान मौजूद थे। बताया गया कि बीओपी का अन्य फोर्स इन दिनों जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर जाने के चलते बीओपी में चार जवान ही तैनात थे।



Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image