करोड़ो की संपत्ति की मालकिन को दे दिया गया सरकारी आवास का लाभ
गलत तरीके से दी गयी आवास की रकम वसूली कराए जाने की लोगो ने की मांग
कौशाम्बी। मंझनपुर विकास खण्ड अन्तर्गत बधवां रजवर गांव निवासी प्रेमचन्द्र की पत्नी को आवास समिति ने आवास चयन कर आवास की रकम दे दी है जबकि इनके पास गांव में पहले से सुविधा युक्त पक्का मकान है और प्रेमचन्द्र का संयुक्त परिवार है
प्रेमचन्द्र के पिता सत्यप्रसाद पुत्र बैजनाथ बभंनपुरा बधवां रजवर के नाम आराजी खाता संख्या-00357 और आराजी खाता संख्या-00356 मंझनपुर तहसील के भूलेख में लगभग 18 बीघे भूमिधरी जमीन दर्ज है।
इतना ही नही इस परिवार की सम्पन्नता का आलम यह है कि गांव में इनके पास बाग है और बाग में चारो तरफ पक्की ईटो की बीते वर्ष दीवार उठाकर लाखो की रकम खर्च की गयी है। प्रेमचन्द्र के पिता के नाम दर्ज जमीन करोडो की कीमत है
पक्का मकान और करोडो कीमत की जमीन के बाद भी इन्हे कालोनी का सरकारी पैसा दे दिया गया है। जो आवास योजना के तहत गलत है
और इन्हे गलत तरीके से रकम दिये जाने के मामले का दोषी कौन है यह जॉच का विषय है अब सवाल यह उठता है कि दोषी जनो पर जॉच के बाद आलाधिकारी क्या कार्यवाही करेगें और गलत तरीके से प्रेमचन्द्र की पत्नी को आवास दिये जाने के मामले में आवास की रकम कब रिकवरी करायी जायेगी। इसे लेकर गांव के लोगो के बीच तेजी से चर्चा है।