अच्छा अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित

कौशाम्बी।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम में जनपद में हाइस्कूल एंव इण्टरमीडिएट में अच्छा अंक प्राप्त करने वाली कुल 20 छात्राओं को 5 हजार रूपये का चेक एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रोवेंशन विभाग के द्वारा किया गया।


 सम्मानित होने वाली छात्राओं में हाईस्कूल की शीतू यादव, विंध इण्टर कालेज चायल, अकांक्षा सिंह एस0एस0जे0पी0पी0इण्टर कालेज मझंनपुर, सपना यादव, विंध इण्टर कालेज चायल, कीर्तिदेवी धर्मा देवी इण्टर कालेज कनवार, वर्षा सिंह, आदर्श इण्टर कालेज सरायं अकिल, शिवानी कुशवाहा, उदय श्याम इण्टर कालेज सिराथू, शिप्रा सिंह जय मॉ दुर्गा इण्टर कालेज अमृतापुर अझुवा, पायल देवी, धर्मा देवी इण्टर कालेज कनवार, शिवांगी मिश्रा,एस0एस0डी0एल0जी0यूइण्टर कालेज सोनौली, विजेता श्रीवास्तव, एस0जी0पी0एस0इण्टर कालेज देवीगंज, है। 


     इसी तरह इण्टरमीडिएट की दीपिका शर्मा, आदर्श इण्टर कालेज सरायं, आदिती कुशवाहा, आर0एस0एस0 इण्टर कालेज कनैली, प्रीति सिंह आर0एस0एस0 इण्टर कालेज कनैली, नीलम देवी, धर्मा देवी इण्टर कालेज कनवार, आदिती सिंह, आर0एस0एस0 इण्टर कालेज कनैली, अनन्या देवी, जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज सरसवॉ, हुमा उसमानी, हाजी ए खालिक इण्टर कालेज परास, स्नेहलता, एस0डी0डी0 इण्टर कालेज ओसा, सुमन चौधरी, उदय श्याम इण्टर कालेज सिराथू, साक्षी देवी, एस0एस0ए0इण्टर कालेज अंधावा,की छात्राये सम्मानित की गयी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image