हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार


तेलंगाना पुलिस ने नक्सलियों से संबंध के आरोप में हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। तेलुगु विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर सी कासिम के खिलाफ 2015 में गैर-कानूनी गतिविधि (निवारण) कानून के अलावा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था। सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त डी जोएल डेविस ने बताया कि प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में जांच चल रही है और हमें ठोस सबूत भी मिले हैं।


 

हाल ही में कुछ जानकारी भी हाथ लगी है। हमने उनके घर की तलाशी ली और कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त किए। इसी आधार पर प्रोफेसर की गिरफ्तारी की गई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रोफेसर कासिम के नक्सलियों से लगातार संपर्क होने के पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं। बता दें कि प्रोफेसर कासिम पर तेलंगाना में नक्सलियों के ‘यूनाइटेड फ्रंट वर्टिकल’ के संयोजक के तौर पर काम करने का आरोप है।

बुद्धिजीवियों को परेशान कर रही सरकार: भाकपा

प्रोफेसर की गिरफ्तारी का विरोध भी शुरू हो गया है। भाकपा के वरिष्ठ नेता नारायण ने आरोप लगाया कि नक्सलियों से संबंध जोड़कर राज्य सरकार जानबूझकर बुद्धिजीवियों को परेशान कर रही है। उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी प्रोफेसर की गिरफ्तारी के विरोध में उतर आए हैं। छात्रों ने रैली निकाली। पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है। पिछले साल इसी यूनिवर्सिटी के एक अन्य प्रोफेसर के. जगन को भी नक्सलियों से संबंध के शक में गिरफ्तार किया गया था।  


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image