जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सुनी लोगों की समस्याएं साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

कौशाम्बी। जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि जगजीत सिंह ने विकासखंड सरसवा के गोराजू,अमीना वअमीना का पूरा में भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं को जाना तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की इसी क्रम में अमीना का पूरा गांव के मुख्य मार्ग पर जल भराव को लेकर धर्मेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह,संजय सिंह आदि गांव के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया की मुख्य मार्ग में जलभराव के कारण स्कूली बच्चों और गांव के लोगों को निकलने में बहुत परेशानी होती है आए दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल होता है जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जिला पंचायत द्वारा निर्माण बनाने के लिए आश्वासन दिया गोराजू ग्राम में भ्रमण के दौरान वह मुस्लिम धर्म के लोगो से मिले और उनको नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल के बहकावे अथवा भ्रम में मत आए CAA से भारत में रह रहे मुस्लिम समुदाय का किसी प्रकार से कोई लेना देना नहीं है यह नियम शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया। गोरजू में भ्रमण के दौरान शब्बीर अहमद,कुंवर बहादुर श्रीपाल में मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली रोड पर खडंजा निर्माण हेतु कहा जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जल्द निर्माण के लिए कहा। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गोराजू गांव में बीजेपी का घर-घर जनसंपर्क अभियान गोष्ठी किया और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 (#CAA )के  बारे में विस्तार से अवगत कराया और लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर किया। विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर किया तथा विपक्ष द्वारा देश में फैलाए गए हिंसा व वैमनस्य का भी जवाब जनसंपर्क एवं गोष्ठियों के माध्यम से दिया इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह,विमल गुप्ता,हिमांशु जायसवाल, विवेक केसरवानी, विजय बहादुर,शशि साहू,मनदीप पांडे ,श्रीपाल, शब्बीर अहमद, लल्लू अहमद, बरकत खान आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image