केंद्रीय राज्यमंत्री पर उपद्रव कराने का आरोप


मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हुए उपद्रव के दौरान गोली लगने से मरे नूरा के परिजनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान पर उपद्रव कराने का आरोप लगाया।


 

परिजनों ने नूरा की मौत भी उपद्रवियों के बजाय पुलिस की गोली से होने का दावा करते हुए चंद्रशेखर से निष्पक्ष जांच कराए जाने व न्याय दिलाने की मांग की। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि न्याय में देरी हो सकती है, लेकिन न्याय जरूर होगा। 

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से वार्ता करते हुए नूरा के परिजनों व अन्य लोगों ने कहा कि पूरा उपद्रव डॉ. संजीव बालियान व उनकी टीम ने कराया है। संजीव बालियान 50-60 लोगों की टीम लेकर आए थे। इनके लोगों ने ही मेरठ रोड पर समीर मोबाइल गैलरी में तोड़फोड़ कर आग लगाई।

सलमान सईद की दो लग्जरी गाड़ियां व दो अन्य गाड़ियां जला दीं और धर्मस्थल स्थल के गेट में भी आग लगाई। आरोप लगाया कि आग लगाने वाला कोई ओर नहीं एक राजनीतिक दल का सभासद है। इसके फोटो व वीडियो सब कुछ उनके पास है, लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। 

वहीं, सलमान सईद व परिजनों ने कहा कि नूरा ने मरने से पहले बयान दिया था कि उसे पुलिस ने गोली मारी है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई किसी तरह की नहीं की और नूरा के मृत्युपूर्व दिए गए बयान के बावजूद उसे उपद्रवियों की गोली लगना दिखाया गया। परिजनों ने कहा कि इस संबंध में हमने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई के लिए 156/3 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने को कोर्ट में पीटिशन भी दायर की है। 

उधर, नूरा के मामा मनशाद ने पुलिस पर शासन के दबाव में उसके शव का अंतिम संस्कार जबरन मेरठ के दौराला में कराए जाने का भी आरोप लगाया। इस पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि न्याय में देरी हो सकती है, लेकिन न्याय जरूर होगा।

उन्होंने नूरा के मामा मनशाद को साथ खड़े रहने का भरोसा देते हुए कहा कि उनका एक भांजा दूर चला गया तो क्या, एक और भांजा चंद्रशेखर के रूप में यहां बैठा हुआ है। हमारी गर्दन पर आरा भी आ गया तो वे पीछे नहीं हटेंगे। नूरा की इस लड़ाई को उन्होंने जेल में रहते हुए ही शुरू कर दिया था। न्याय होगा और जरूर होगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image