नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

कौशाम्बी। आज दिनांक 04/01/2020 शनिवार को जिला पंचायत कौशाम्बी के रत्नावली सभागार में भारत सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के विषय पर संगोष्ठी के कार्यकम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय जी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश कुमार पाण्डेय ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि विपक्षियों द्वारा नागरिकता कानून के सम्बन्ध में भ्रम लोंगो में फैलाया जा रहा है, उससे भारत में रह रहें अल्पसंख्यक समुदाय का कोई नुकसान नहीं है। यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर
प्रताडित, शोषित, वंचित अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है।विपक्षियों द्वारा भोली-भाली जनता के मध्य जो भ्रम फैलाया जा रहा हैं, वह बिल्कुल निराधार है। यह कानून नागरिकता देने के लिए है न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए है। इसी क्रम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिराथू विधायक श्री शीतला प्रसाद पटेल एवं मंझनपुर विधायक श्री लाल बहादुर ने विपक्षियों से सवाल  किया कि पकिस्तान में रह रहे 13प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय आज 1.50प्रतिशत बचा हुआ है। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश विकास की राजनीति करती है धर्म की राजनीति नहीं करती है, भारतीय जनता पाटी ने गाँधी जी के संकल्प को सरकार ने पूरा करने का काम किया है कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक अरविंद द्विवेदी, संदीप मिश्रा, बच्चा लाल केसरवानी, सुनील मिश्रा, तारा देवी वर्मा, कविता केसरवानी, ओमनारायण शुक्ला, साजन मौर्य अश्वसनी द्विवेदी, शिवमोहन मौर्य, नरेन्द्र सिंह पटेल, विमल गुप्ता, हिमांशु जायसवाल, आशुतोष सिंह, परमजीत सिंह, शिवरतन सिंह, राजीव कुमार तिवारी, व भारतीय जनता पाटी के समस्त मण्डल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी तथा रागरत सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image