परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी ढंग से कराये सम्पन्न-डीएम

8 जनवरी 2020 को दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा



कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)- 2019 को पारदर्शी निष्पक्ष, निर्विघ्न एंव सुचिता पूर्ण ढंग से सम्मन्न कराने के सम्बन्ध मे केन्द्राध्यक्षों, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एंव पर्यवेक्षकां के साथ बैठक आयोजि की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेटो एंव परीक्षा संचालन में लगें हुए अन्य अधिकारियों को परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष, निर्विघ्न एंव सुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।


 जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से सचेत करते हुए कहा है कि परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होनें तैनात किये गये पर्यवेक्षको एंव स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को एक दिन पूर्व ही सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्ववस्थायें समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्राध्यक्षों तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि  परीक्षा केन्द्र पर कोई भी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक, कर्मचारीगण मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेगें।


 उन्होने यह भी निर्देशीत किया है कि सभी केन्द्राध्यक्ष परींक्षा के एक दिन पूर्व बैठने का प्रबन्ध, उसकी सफाई, रोशनी, साइकिल स्टैण्ड एंव प्रशाधन आदि की मुकम्मल, व्यवस्था समय से पूर्ण कर लें। परीक्षा होने से एक घण्टे पूर्व नोटिस बोर्ड पर बैठक व्यवस्था चस्पा कर दिये जाये। 


बैठक में बताया गया कि परीक्षा केन्द्र के गेट को निर्धारित समय पर खोल दिया जाय। तथा अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में बेवसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र में अंकित फोटोयुक्त आइडी एंव प्रशिक्षण प्रमाण पत्र किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्टर या सक्षम अधिकारी द्वारा इन्टरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही प्रवेश दिया जायेगा। जिस अभ्यर्थी के पास उक्त अभिलेख नहीं होगा उस केन्द अधिक्षक द्वारा किसी भी स्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रशिक्षण के किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति लेकर आयेगें, साथ ही अपना फोटो पहचान पत्र जिसमें निर्वाचन कार्ड, बैकं पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, एंव आधार कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र के रूप में लाना आवश्यक है। 


बैठक में यह भी बताया गया है कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते समय मोबाइल वा कलकुलेटर आदि कोई अन्य यांत्रिक डिवाइस, किताबे, नोटबुक या पत्रादि अपने साथ नहीं लायेगे।  परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था इस प्रकार  से की जाय की पंक्ति तथा एक पंक्ति में बैठे परीक्षार्थी के मध्य पर्याप्त दूरी हो ताकि परीक्षार्थी एक दूसरे से न तो बात कर सके और न ही एक दूसरे के उत्तर को देख सकें।


बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(यूपीटीईटी)- 2019 में जनपद में प्रथम पाली के लिए कुल 08 परींक्षा केन्द्र बनाये गये है, इसी तरह से दूसरी पाली के लिए कुल 04 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। दोनों पालियों में कुल मिलाकर 8197 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेगें। 


जिसमें प्रथम पाली में कुल 5947 परीक्षार्थी एंव दूसरी पाली में 2250 परीक्षार्थी परीक्षा सम्मलित होगें। उन्होने कहा कि परीक्षा 08.01.2020 को दो पालियों में सम्पन्न होगी, प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक प्राथमिक स्तर की, एंव द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से 5ः00बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा सम्पन्न होगी। 


परीक्षा को सकुशल एंव पारदर्शी ढंग से सम्मन्न कराने हेतु  प्रथम पाली के लिए 08 एंव द्वितीय पाली के 04 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये एंव इसके साथ ही साथ 16 पर्यवेक्षक भी लगाये गये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रसेन सिंह,सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी मनोज ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट एंव पर्यवेक्षकों के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image