देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नए साल के प्रथम दिन प्रयागराज के दो सामान्य कार्यकर्ताओ को अनोखा उपहार दिया, उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से प्रयागराज भाजपा आई.टी एवं सोशल मीडिया विभाग के संयोजक यश विक्रम त्रिपाठी एवं सह- संयोजक विनय श्रीवास्तव को फॉलो बैक किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी जी के 52.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं और प्रधानमंत्री जी लगभग 2381 लोगो को ट्वीटर पर फॉलो करतें हैं। प्रधानमंत्री जी ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से यश विक्रम त्रिपाठी के ट्वीटर हैंडल @YashvikramTrip व विनय श्रीवास्तव के ट्वीटर हैंडल @vin8737 को फॉलो बैक दिया है। देश के प्रधानमंत्री जी से फॉलोबैक पाकर दोनों कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं, दारागंज निवासी यश विक्रम त्रिपाठी जी ने (पेपर/चैनल का नाम) से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी से आशीर्वाद मिलना हम जैसे कार्यकर्ता के लिए बहुत सम्मान की बात है, इससे आम कार्यकर्ताओ का मनोबल बहुत बढ़ जाता है। शान्तिपुरम निवासी विनय श्रीवास्तव जी ने (पेपर/चैनल का नाम) से कहा कि विश्व के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक नरेंद्र मोदी जी से फॉलोबैक पाकर वो उस समय बहुत भावुक हो गए थे, उन्होंने कहा कि जिसे आप अपना प्रेरणास्रोत मानते हो उससे आशीर्वाद मिलना किसी भी आम कार्यकर्ता के लिए सम्मान की बात है। केंद्र एवं राज्य की तरफ से आने वाली समस्त योजनाओं को दोनों कार्यकर्ताओं एवं उनकी टीम के द्वारा सोशल मीडिया के हर आयामो पर उचित प्रचार एवं प्रसार किया जाता रहा है, 2019 के लोकसभा चुनाव की जीत में भी आई.टी. विभाग की भूमिका अहम् रही थी। आपको बताते चलें कि प्रयागराज आई.टी. विभाग के इन्ही कार्यो के फलस्वरूप राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रधानमंत्री जी के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण देश भर के 8000 लोगो में से प्रयागराज के यश विक्रम त्रिपाठी एवं विनय श्रीवास्तव एवं हनुमान प्रसाद जी को भी प्राप्त हुआ था।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रयागराज महानगर आई.टी विभाग। के दो कार्यकर्ता को नववर्ष फालो बैक कर, दी बधाई