सडक हादसे में अधेड की मौत

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के धन्नी सकाढा गांव निवासी इकबाल अहमद उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी उमेसरा को लेकर आंगनबाडी केन्द्र मूरतगंज गये थे इकबाल की पत्नी आंगनबाडी है। दोपहर को दम्पत्ति मूरतगंज केन्द्र से धन्नी सकाढा गांव जा रहे थे गांव के पास पहुचते ही तेज रफतार डम्फर ने बाइक में टक्कर मार दी है जिससे इकबाल की मौत हो गयी है और उनकी पत्नी को हल्की चोटे है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।