सुजीत पांडेय लखनऊ के और आलोक सिंह नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर, 16 IPS के तबादले

लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज सुजीत पांडये लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त होंगे जबकि अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र आलोक सिंह नोएडा के पहले पुलिस आयुक्त होंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि आज 16 आईपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण किये गये है।


पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नवीन अरोड़ा और पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ नीलाब्जा चौधरी संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ होंगे जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक :डीआईजी: पीएसी मुख्यालय लखनऊ अखिलेश कुमार और पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) होंगे।


इसके अतिरिक्त छह और आईपीएस अधिकारियों को नयी पोस्टिंग दी गयी है । पुलिस मुख्यालय से संबद्ध अपर पुलिस महानिदेशक संदीप सालुंके को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें (उप्र) बनाया गया है ।  जबकि अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें पद पर तैनात असीम अरूण अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 बनाये गये है।  अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन बनाया गया है, जबकि कानपुर में इस पद पर तैनात प्रेम प्रकाश को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन की जिम्मेदारी दी गयी है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image