विवादित पेशकार को हटाने की जिद्द पर अडे अधिवक्ता

विवादित पेश्कार की तैनाती से मंझनपुर उपजिलाधिकारी अदालत का अधिवक्ताओ ने किया बहिष्कार


कौशाम्बी।  मंझनपुर तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय में विवादित पेशकार सिंह को फिर डीएम द्वारा तैनाती दिये जाने के बाद तहसील अधिवक्ता संघ आक्रोशित हो गया है और अधिवक्ताओ ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को जब तक पद से हटाया नही जायेगा और जॉच के दौरान जिले से बाहर नही किया जायेगा। तब तक उप जिलाधिकारी न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा। अधिवक्ताओ ने कहा कि उक्त पेशकार ने अदालत की पत्रावलियों में फर्जी आदेश पारित कराया है तो वही अपने भाईयो का नाम बदलकर ग्राम सभा की भूमि पर पट्टा लेकर 30 साल तक ग्राम सभा की लाखो की क्षति की हो अधिवक्ताओ ने कहा कि विवादित पेशकार अंगद सिंह को मंझनपुर तहसीलदार के यहॉ पूर्व में पेशकार पद पर नियुक्त किया गया था उसे समय भी अधिवक्ताओ ने अदालत का बहिष्कार किया था। अधिवक्ताओ का कहना है कि अंगद सिंह कत्ल का मुजरिम है और अपराध छिपाकर नियुक्ति हासिल की है। पहले चपरासी था तो लिपिक कैसे बना यह जॉच का विषय जिस पर कार्यवाही की जाये। दर्जनो आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओ ने धरना प्रदर्षन कर उप जिलाधिकारी अदालत का बहिष्कार कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है। वही ज्ञापन की प्रतिलिपि आयुक्त को भी अधिवक्ताओ ने भेजा है। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बलराम त्रिपाठी एडवोकेट ने किया है। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार मिश्रा,एडवोकेट हरीओम मिश्रा,करन सिंह, अभिषेक कुमार, छोटे लाल यादव, दीपक मिश्रा सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image