चायल कौशाम्बी योगी सरकार के पहल को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग टीम बाहर से आये लोगों की जांच करने
नेवादा ब्लॉक के अमिरसा गाँव का अमर सिंह पुत्र श्रीनाथ बम्बई से 22/3/2020 को घर आया और जैसे ही आज 25/3/2020 को स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली आनन फानन मे उसके घर अमिरसा पहुँचे और कोरोना की जांच की लेकिन जांच मे निगेटिव पाया गया।