भरवारी का एक ऐसा मोहल्ला जहा आज तक नही हुई सफाई

भरवारी कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता रोड स्थित राम जानकी मंदिर के सामने पप्पू बतासा के घर के सामने नारकीय जीवन जीने को कस्बा वासी मजबूर है अधिशाषी अधिकारी से साफ कराने की मांग नगर वासियों ने की है


भरवारी नगर पालिका परिषद अन्तर्गत मेहता रोड निकट रामजानकी मंदिर के सामने पप्पू बतासा के घर के सामने गली में कूड़े गन्दगी का अंबार लगा है  नालियां बजबजा रही है 


जहाँ गंदगी के चलते महामारी फैल सकती है जिसकी शिकायत लोगो ने अधिशाषी अधिकारी गिरीश कुमार से की है कस्बा वासियों ने  अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि तत्काल साफ सफ़ाई करवा दे जिससे महामारी और मच्छरों के प्रकोप से नगर वासी बच सके साथ ही नालिया ऊपर तक बजबजा रही है जिससे गंदगी की बदबू आ रही है लोगों का कहना है कि आज तक यहाँ पर साफ सफ़ाई करने कर्मचारी तक नही आया सफाई करना दूर की बात है।