करारी, कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के लोह कटिया गांव के दो वारंटी कई दिनो से फरार चल रहे थे जिसकी पकड़ के लिए करारी पुलिस ने चारो तरफ जाल बिछा दिए सोमवार क़ो मुखबिर से सूचना मिली क़ी दोनो अपने रिश्ते क़ी औरत क़ो कहीं लेकर जा रहें हैं हरकत मे आई करारी पुलिस ने सटीक स्थान पर पहुंच कर धर दबोचा और लिखा पढ़ी कर न्यायलय भेज दिया बता दे कि अंकित पटेल पुत्र उदय राज भोला उर्फ बाल कुमार पुत्र स्व.भैय्या लाल निवासी लोह कटिया कहीं भागने के फिराक मे थे मुखबिर क़ी सूचना से जम्दूआ गांव के पास करारी पुलिस ने दोनो वारंटी पकड़ कर न्यायालाय भेज दिया ।करारी पुलिश की इस कार्यवाही से क्षेत्र के अपराधियों में डर का माहौल बना हुवा है।