अझुवा, कौशाम्बी। केविड कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन किया गया जिससे दूसरे प्रदेशों और शहरों में काम करने वाले श्रमिकों और कामगारों के सामने दो जून की रोटी कमरे के किराया आदि जुटाना मुश्किल हो गया जिससे परदेश में रहने वाले श्रमिको को जो साधन मिला ,नही मिला तो सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल ही चलकर अपने अपने घर पहुंचना चाहते है इन भूखे प्यासे मुसाफिरों को सरकार भी अपनी तरफ से सब कुछ व्यवस्था कर रही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग जांच करवाकर अस्थायी आइसोलेशन सेन्टरों में भेज कर रहने व खाने की व्यवस्था कर रही है।
इन्ही भूखे प्यासे यात्रियों जो हाइवे से होकर गुजर रहे हैं को नगर पंचायत के स्वयंसेवी मित्रों से सहयोग लेकर भोजन का पैकेट ,सोयाबीन खिचड़ी सहित बिस्किट पानी आदि का प्रबंध भी कर रहे हैं सुरेश केसवानी सभासद वार्ड नं 10 गिरिजेश मिश्र अपने समर्थक मित्रो मोहम्मद सरवर मोहम्मद जावेद सूरज गौतम खिंटी सहित मित्र सरकार द्वारा बनाये गए कनवार बॉर्डर कैम्प तक खाद्य पदार्थ पहुंचा रहे हैं।