जरूरत पड़ी तो लोगों की भूख मिटाने के लिए चंदा भी मागूँगा : विधायक संजय

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता  ने कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के चलते 21 दिन के लॉक डाउन पर अपनी विधानसभा चायल में तीसरे दिन भी 10 से 12 हजार लोगो के भोजन की व्यवस्था अपने किड्जी स्कूल में प्रबंध किया  यह भोजन उन लोगो के लिए बनवाया गया जो लोग रोज कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लॉक डाउन की वजह से विधायक चायल ने संकल्प लिया है कि मेरी विधानसभा में कोई भी भूखा नही सोयेगा । प्रत्येक जगह भोजन पहुचने के लिए अपनी विधानसभा में अलग अलग जगहों के लिए भोजन भर कर गाड़ियों को रवाना किया साथ ही चायल के आला अधिकारियों को निर्देशित किया कि एरिया चिन्हित कर भोजन लोगो मे वितरित किया जाय।


नायब तहसीलदार चायल दिक्षा पांडेय ने विधायक श्री गुप्ता को अवगत कराया कि मखऊपुर में बिहार के छपरा जिले के 60 मजदूरो को खाने की व्यवस्था नही है तो विधायक ने बिना देरी किये तत्काल भोजन की व्यवस्था कराई नायब तहसीलदार ने मय फोर्स लेखपाल टीम के साथ पहुच कर सभी को साबुन से हाथ धुलवाने के बाद विधायक श्री गुप्ता द्वारा बनवाये गये लंच पैकेट को एक एक कर सभी को वितरित किया। और पिपरी थाना अध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि जौंनपुर से आये तिल्हापुर के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई के लिए 35 बच्चे है जिनको भोजन की सख्त जरूरत है जानकारी मिलते ही विधायक संजय गुप्ता ने अपने मीडिया प्रभारी सूरज यादव से बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई थाना प्रभारी पिपरी अतुल सिंह ने विधायक के सहयोग से सभी बच्चों को भोजन वितरित किया और संदेश दिया कि विधायक संजय कुमार गुप्ता  के द्वारा प्रत्येक दिवस आपको भोजन मिलता रहेगा आपको कहीं बाहर निकलने की आवश्यकता नही है तब जाकर सभी बच्चों ने राहत की सांस ली और सभी बच्चों ने अपने घर में फोन के माध्यम से खुशखबरी दी कि यहां के स्थानीय विधायक संजय कुमार गुप्ता के द्वारा हम सभी को भोजन अब मिल रहा है और जब तक लॉक डाउन चलेगा हमको प्रतिदिन भोजन मिलता रहेगा आप सब बिल्कुल परेशान मत होइए इसी तरह से पूरा मुक्ति सराय अकिल और कोखराज थानाध्यक्षों के माध्यम से और सराय अकिल उमेश केसरवानी व गोलू, विवेक शुक्ला, राम बहादुर जायसवाल सभासद अखिल रस्तोगी और चायल में गुलाब सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष व पुष्पराज युवा मोर्चा के महामंत्री के माध्यम से कसेन्दा सहित कई जगहों पर भी भोजन वितरित किया गया  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरवारी गिरीश चंद्र व मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला और राममिलन चौधरी के माध्यम से भी जगह-जगह पर चिन्हित कर लोगों को भोजन वितरित किया गया।