कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लॉक डाउन पर अपनी विधानसभा चायल में चौथे दिन भी लगभग 12 हजार लोगो के भोजन की व्यवस्था श्री गुप्ता ने करवाया ।
विधायक ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से दिहाड़ी वाले मजदूर व गरीब तबके के रोज कमाने खाने वाले लोगो को ध्यान में रखते हुए यह लंच पैकेट की व्यवस्था कराई गई है विशेष रूप से मेरी यह मंशा है कि कोई भी मेरी विधानसभा में कोई भी भूखा नही रहने दूँगा इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा
विधायक ने अपने सभी मंडल अध्यक्ष के द्वारा और सेक्टर संयोजको के द्वारा व बूथ अध्यक्ष के द्वारा जगह जगह पर चिन्हित कर जिला प्रशासन के माध्यम से सभी लोगो को भोजन कराया जा रहा है सूचना मिलते ही सभी को भोजन उपलब्ध कराया जाता है ।
विधायक श्री गुप्ता ने एक वीडियो के माध्यम से अपील भी किया की यह एक राष्ट्रीय आपदा है इस आपदा में हम सभी को अपना ख्याल रखते हुए अपने क्षेत्र के विभिन्न कस्बा मोहल्लों की गरीब जनता की चिंता भी करना है इसके लिए सभी स्वयंसेवक को अपनी सुरक्षा रखते हुए इस देश के संकट में सहयोग भी करें।
काजू मंडल अध्यक्ष राममिलन चौधरी की अगुवाई में मलॉक भारत, काजू, समसपुर, चरवा, सैय्यद सरावा के मुस्कान चौराहा व चंदईतारा नायतालब कुड़ापुर व चायल के विभिन्न स्थानों पर वे नेवाद में जलालपुर, भोपतपुर सहित भरवारी नगर पालिका पालिका अधिशाषी अधिकारी लिपिक बबलू गौतम ने विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।