झोला लेकर दुकानों पर पहुंचे बनारस के डीएम- एसएसपी, महंगा सामान बेचने पर नौ दुकानदार गिरफ्तार

वाराणसी के जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यो से अन्य अधिकारियों को सीख लेने की है जरूरत।


वाराणसी। में लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की अब शामत आ गई है जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी सोमवार की सुबह आम ग्राहकों की तरह खुद किराना और सब्जी की दुकानों पर सामान खरीदने पहुंच गए।


बारी बारी से कई दुकानों पर सामान का रेट पूछा। जिन दुकानदारों ने तय रेट से ज्यादा कीमत बताई उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई भी शुरू करा दी। नौ दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 


कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वाराणसी पिछले सोमवार 23 मार्च से ही लॉकडाउन है। लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो और जरूरी सामान भी आसानी से उपलब्ध हो जाए, 


इसके प्रयास में डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कई निर्देश जारी किये हैं। फुटकर औऱ होलसेल की दुकानों को खोलने का अलग अलग समय भी निर्धारित किया है। लोगों से लगातार सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करने और दुकानदारों से कालाबाजारी नहीं करने की अपील भी


अपील भी लगातार हो रही है। प्रशासन ने थोक औऱ फुटकर दुकानदारों के लिए जरूरी सामानों के रेट भी तय कर दिये हैं। इसके बाद भी आटा, चावल, दाल, तेल  जैसी चीजों के ज्यादा दाम मांगने की शिकायतें कम नहीं हो रही थीं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image