कल नही होगी मज़जिदो में नमाज़

सीओ मंझनपुर एस एन पाठक ने की मज़जिद के पेश इमामो से बात चीत


मज़जिदो के पेश इमामोने किया एलान कल नही होगी जुमा की नमाज़


कौशाम्बी ,मंझनपुर। सीओ एस एन पाठक ने प्रधानमंत्री के आदेशों के बाद जनता को अपने घर मे रहने के लिए लोगों को हिदायात दी थी की कोई भी अपने घरों से फालतू निकल कर न टहले अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी आज सीओ एस एन पाठक ने मंझनपुर समदा व करारी की कई मज़जिदो के पेश इमाम से मज़जिदो में नमाज़ न पढ़ाने की अपील की जिसपर मंझनपुर शिया जमा मज़जिद के पेस इमाम ने एलान किया ही कि इसभ्यंकर बीमारी की वजह से मज़जिद में नमाज़ नही होगी  लोग अपने अपने घरों में नमाज़ अदा करे इसके बाद समदा के पेश इमाम ने भी एलान किया कि लोग कल अपने अपने घरों में नमाज़ अदा करे सीओ मंझनपुर ने करारी के भी शिया जामा मज़जिद के पेस इमाम मौलाना ज़मीर हैदर से नमाज़ न पढ़ाने ने की थी अपील शिया जामा मज़जिद के पेश इमाम मौलाना ज़मीर हैदर ने  भी एलान कर लोगों को सूचना
दिया है कि सब अपने अपने घरों में नमाज़ अदा करें यानी कल कौशाम्बी में कही भी जमात से जुमा की नमाज़ नही होगी और लोग अपने अपने घरों में नमाज़ अदा करेंगे अगर कोई भी नियम कानून का उलंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ संगीन धाराओं में कि जायेगी कार्यवाही। इस बीमारी से बचने के लिए मज़जिद के पेश इमामोने भी हाँथ बटाया।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image