कलेक्ट्रेट पहुँच कर ब्यापारी बंधुओ ने सौंपी मदद की रकम

कोरोना सम्भावित पीड़ितों की मदद के लिए बाबा टीवीएस के मालिकानों ने निजी कोष से दिया दो लाख की चेक।


कौशाम्बी। कोरोनावायरस से संभावित पीड़ितों की मदद के लिए दो लाख रुपये की रकम दिए जाने की घोषणा के बाद आज व्यापारी बंधु कलेक्ट्रेट पहुंचे और मदद की दो लाख रुपये की रकम प्रशासन को सौंप दी है जिले के भरवारी कस्बे में बाबा टीवीएस बाइक के एकमात्र ऐसे व्यवसाई हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद लोगों को वायरस से बचाव के लिए अपनी निजी गाढ़ी कमाई से दो लाख की रकम देने की घोषणा की थी 
बाबा टीवीएस के मालिकानों के इस पहल की लोगों ने खुले मन से सराहना की है 


जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद भरवारी के बाबा चौराहे पर बाबा टीवीएस एजेंसी है और इस एजेंसी के मालिक परसरा गांव निवासी लाल जी केसरवानी के पुत्र अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू और कपिल केसरवानी उर्फ पिंटू हैं पूरे विश्व में कोरोनावायरस की महामारी को लेकर लोग परेशान चिंतित हैं और इस वैश्विक मुसीबत में बाबा टीवीएस के मालिकानो ने पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है दो दिन पूर्ब ही उन्होंने रकम देने की घोषणा की थी आज यह रकम कलेक्ट्रेट पहुँच कर उन्होंने प्रशासन को सौप दी है यह जिले के ऐसे पहले व्यापारी हैं जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई का निजी कोष से दो लाख रुपये की रकम कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद के लिए सौंप दिया है दो लाख रुपये की सहायता राशि की रकम सौपते हुए बाबा टीवीएस के मालिकानों ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह और सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार है


बाबा टीवीएस के मालिकानों की यह पहल दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा बनेगी और बाबा टीवीएस द्वारा दी गयी दो लाख रुपये की सहायता राशि से कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद में प्रशासन को ताकत मिलेगी बाबा टीवीएस के मालिकान अमित केसरवानी उर्फ गुड्डू और कपिल केसरवानी उर्फ पिंटू द्वारा प्रशासन को दो लाख की रकम कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों की मदद के लिए दिए जाने पर बैजनाथ केशरवानी सुभाष केशरवानी गुलाम हुसैन महेन्द्र केशरवानी मनीष जायसवाल संजीव सोनकर पंकज जायसवाल सहित जनपद के  तमाम व्यापारियों ने खुले मन से इन ब्यापारी बंधुओं की प्रशंसा की है और कहा कि  इन व्यापारियों ने समाज हित में जो कार्य किया है उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन