खुलेआम घूम रहे हैं क्वारंटीन में रखे गए युवक

कौशाम्बी।  मानव से मानव में देशव्यापी फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से कुछ देशों को छोड़ सम्पूर्ण विश्व जूझ रहा है इस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार बेहद सख्त है जिससे पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है लॉक डाउन से परदेश में रह रहे लोग भूखों मरने की नौबत आ गई है जिससे परदेश में रह रहे लोगों ने चोरी छुपे अपने घरों की तरफ पलायन करना शुरू कर दिया है जैसे ही परदेश से आए हुए लोग ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करते हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी होने के पश्चात उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहने की सलाह दी जाती है यानि बिल्कुल अकेले।


चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भीठी के तीन युवक अभी दो दिन पहले उसी क्षेत्र महाराष्ट्र ,राजस्थान, व दिल्ली से आए हैं जहां पर अत्यधिक मात्रा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं इन युवकों की घर वापसी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और इन्हे डॉक्टरों की सलाह पर 14 दिन के लिए भीठी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन कर दिया गया है एक युवक तो रातों दिन उसी विद्यालय में रहता है लेकिन बाकी के दो युवक दिन भर पूरे गांव में चक्कर काटा करते हैं यहां तक कि एक युवक तो ग्राम प्रधान की फोर व्हीलर गाड़ी में बैठकर घूमा करता है जिससे पूरे गांव में इन युवकों की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है।