कोरोना वायरस: UP में मिले अब तक 111 संदिग्ध, 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर कुल 713 मरीज

सरकार के अनुसार कोरोना प्रभावित 12 देशों से अब तक 2383 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं.  यूपी में अब तक अब तक 5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 713 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. वहीं प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर अब तक कुल 9359 लोगों की जांच की गई है।


उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 111 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं. शुक्रवार को अलीगढ़ में 3, लखीमपुर खीरी में 1 और लखनऊ में 4 सहित कुल 9 संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है.
सरकार के अनुसार कोरोना प्रभावित 12 देशों से अब तक 2383 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं. यूपी में अब तक अब तक 5 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 713 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. वहीं प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर अब तक कुल 9359 लोगों की जांच की गई है.


शुक्रवार को मिले 9 नए संदिग्ध।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लखनऊ में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से शुक्रवार को 4 नए संदिग्ध पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग के दौरान ये संदिग्ध मिले. सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के लिए इनके सैंपल केजीएमयू भेजे गए हैं. लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि चारों संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
मस्कट और दुबई के दो संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की विशेष टीम चारों संदिग्धों पर नजर रख रही है. जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा. डॉ नेगी ने बताया कि इससे पहले अस्पताल में भर्ती मस्कट और दुबई से आए 2 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दोनों संदिग्ध को ऑब्जरवेशन के लिए 1 दिन और अस्पताल में रखा जाएगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image