लाकडाउन का असर करारी छेत्र में पूर्णरूप से दिखा

प्रधानमंत्री जी के आदेश का पालन कर रही करारी छेत्र की जनता


कौशाम्बी ,करारी। थाना छेत्र में प्रधानमंत्री जी के दिये निर्देश व अपनी जान की हिफाज़त के लिए लोक घरों में ही रह रहे है और बहुत ही आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोग निकल रहे है जोकि करारी थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने करारी छेत्र में लगने वाले गाँवो का भी टहल टहल कर जायज़ लिया कौशाम्बी एस पी अभिनंदन के आदेशों का पालन कर करारी की पुलिस जनता कर्फ्यू के बारे में लोगों को बता कर  घर मे रहने के लिए हिदायत देते हुए उन्हें वापस करती रही ज़रूरत मन्दही  करारी में दिखने को मिले  करारी में बैंक गैस मेडिकल क्लिनिक राशन की ही दुकाने खुली रही जनता इस बंद का समर्थ करती।दिखी भारत बंद करारी छेत्र में किसी भी कोई व्यक्ति को परेशानी नही झेलनी पड़ रही है जनता इस प्रधानमंत्री जी के आदेशों का पालन कर अपनी सुरच्छा महसूस कर रही है।