कौशाम्बी। कुएं के अन्दर एक स्कूटी मिली है जिसके बारे में कोई ठोस सुराग नही लग सका है पुलिस ने स्कूटी कब्जे में ले ली है
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के झंण्डापुर गांव निवासी नन्का पुत्र बैजू के खेत में बने एक पुराने सूखे कुएं के अंदर एक स्कूटी पड़ी लोगो ने देखा है इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी
सूचना पाकर मौके पर पहुँची चौकी शहजादपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजीव नारायण सिंह अपने सिपाहियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी को कुए के अंदर से बाहर निकाले कुएं से निकली स्कूटी बिना नंबर प्लेट की है। जिसको चौकी में लाकर खड़ी कर दिया गया है।
कुएं में मिली स्कूटी किस की है और स्कूटी मालिक कहां का है इसका कोई जानकारी अभी तक नहीं चल सकी है।