Lko- ACS अवनीश अवस्थी PC अपडेट

लखनऊ। प्रदेश के Quarantine सूची माँगी गयी है,रात तक उपलब्ध होगी- ACS


जो जहां है, वो वहीं रोका जाये- ACS 


PM के पैकेज पर भी CM ने समीक्षा की है- ACS 


बरेली की घटना पर बोले ACS - 


इंटरनेशनल नॉर्म्स हैं, आंख बंद करके, सैनिटाइजर से नहला सकते हैं- ACS


नोडल अफसरों से CM ने विधिवत बात की है- ACS 


18 CMs को CM योगी ने पत्र भेजा है,  निवेदन किया है कि,UP वालों का सहयोग करें- ACS 


कल CM आगरा,मेरठ, गाजियाबाद जायेंगे- ACS 


कोई भी एम्प्लोयर पेंडिंग सेलरी न रोके - ACS 


नियम तोड़ने वालों से 2 करोड़ से ज़्यादा चालान शुल्क वसूला जा चुका है - ACS 


66 DMs को हज़ारों मीट्रिक टन गेहूं जारी किया गया है- ACS 


29 लाख लीटर से ज्यादा का दूध खरीदा गया है- ACS 


CM के आदेश पर 1000 से ज्यादा कम्युनिटी किचेन स्थापित हो गए हैं- ACS 


केरल में गोरखपुर के मजदूरों को भोजन दिलाया जा रहा है- ACS 


ट्रकों और कंटेनरों में छिपकर जाने वालों पर कार्यवाही होगी- ACS