ब्यापारी ने कहा कि शासन का सहयोग ऐसा ही मिलता रहा तो काला बाज़ारी नही होने दूँगा।
भरवारी, कौशाम्बी। कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप के बाद पूरे देश मे लॉक डाउन की घोषणा के बाद खाने पीने के समान दुकानों में नही पहुँच रहे थे जिससे आगे दिक्कतें ना हो इस लिए प्रशासन ने थोक ब्यापारियों के सामानों के आवागमन में पास निर्गत कर दिया जिस पर नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार निवासी थोक ब्यापारी राजू गुलाटी ने जनसंदेश टाइम्स की टीम से वार्ता में बताया कि यदि शासन द्वारा ऐसा ही सहयोग मिलता रहा तो मेरा मानना है कि जहा तक मेरी सीमा है मैं किसी भी कीमत पर बाज़ारो में काला बाज़ारी नही होने दूँगा और न ही स्टॉक की कमी होने दूंगा लोगो को निर्धारित मूल्य पर जरूरत के समान मिलते रहेंगे
श्री गुलाटी ने कहा एक ओर जहा देश इस विषम विकराल स्थिति से गुजर रहा हो और देश की गरिमा दाव पर लगी हो वही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोरोना जैसी महा मारी को समाप्त करने की मंशा ब्याप्त हो ऐसे में देश की एकता व अखंडता पर आंच न आनी चाहिए जिसके लिए सभी देश वासियों को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ व उनकी कही बातो को ध्यान में रखते हुए लक्ष्मण रेखा को न क्रास करते हुए अपने अपने घरो में रहकर हिन्दू भी भगवान से मुस्लिम भाई खुदा से सिख भाई गुरु गोविंद सिंह से तथा क्रिचिश्यन भाई लोग ईसामसीह से दुआ करे
राजू गुलाटी ने कहा कि वही कुछ ब्यापारी बंधुओ से भी निवेदन करना है की इस संकट की घड़ी में काला बाज़ारी न करे और अफवाह न फैलाये जिससे लोग घर से बाहर निकलने को मजबूर हो जाय वही चीनी घी व मैदा के थोक विक्रेता राजू गुलाटी का कहना है कि न तो स्टॉक की कमी है और कमी होने भी नही पायेगी बशर्ते काला बाज़ारी न करे कोई ब्यापारी जिसको माल चाहिए मुझसे माल ले सकता है कालाबाज़ारी करने के लिए किसी ब्यापारी को माल नही दिया जाएगा।