बिजिया चौराहा, कौशाम्बी। थाना कौशाम्बी अंतर्गत गोपसहसा गांव में करीब 25 लोग जो बाहर से आये है उनको पुलिस प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूल में रखा गया है लेकिन स्कूल में न तो पंखा है न ही सेनेटाइजर है न ही साबुन की ब्यवस्था की गई है
घर से भोजन बन कर आता है जो लोग है वह मच्छर से बहुत परेशान है राजुल पांडेय का कहना है कि यदि कोई व्यवस्था नही सोची गयी तो यहाँ तो मच्छर ही लोगो को बीमार कर देंगे स्कूल को सेनेटाइज कराया जाना भी चाहिए लेकिन जब जो लोग रह रहे है उन्ही के लिए सेनेटाइजर नही है तो और लोगो पर क्या प्रसासन इस ब्यवस्था पर ध्यान देगे।