मन्दिर जमीन कब्जा कराने का पुलिस ने लिया ठेका

एडीएम एसडीएम के आदेष चौकी पुलिस के सामने बलायताक पर।


कौशाम्बी। बदलते सामाजिक परिवेश में कानून की पूरी व्यवस्था की धज्जिया उडाते हुए अब पुलिस सर्वाधिकार चाहने लगी है। पुलिस अपने निर्णय को तानाशाह की तरह लागू करना चाहती है। 


पुलिस के निर्णय के आगे डीएम कमिश्नर से लेकर सूबे की सरकार का निर्देष और कानून की किताबे कोई मायने नही रखती है न्याय के लिए लोग प्रतिदिन शिकायती प्रार्थना पत्रो को लेकर फरियाद करते है आलाधिकारियो के निर्देषो के बद भी उस पर वर्दी पालन करती नही दिख रही है। जिससे यह कहा जाये कि कानून चौपट हो चुका है और अधिकारी पंगु होते जा रहे है तो अतिष्योक्ति नही होगी। 


ताजा मामला कोखराज थाना के टेढीमोड पुलिस चौकी अन्तर्गत निधियावां गांव सभा में रामजानकी मन्दिर के नाम नर्द आराजी भूमि संख्या-83 का है। इस भूमि पर मुतवल्ली गनपत प्रसाद साहब लाल राम लली शैलेन्द्र कुमार सत्येन्द्र कुमार बृजेन्द्र कुमार दीपेन्द्र कुमार व विमला देवी नियुक्ति की गयी है। 


निधियावां गांव की खतौनी में खसरा संख्या-83,87,91,255,624 में लगभग 13 बीघे से अधिक भूमि रामजानकी मन्दिर के नाम पर दर्ज है। इस भूमि पर पहले तो तहसील प्रषासन ने कई जगह नियम विरूद्ध कार्य किया है अब इसी भूमि संख्या-83 पर पडोसी गांव अडहरा के ओमप्रकाश द्विवेदी जबरिया कब्जा कर रहे है।


 15 दिन से हो रहे इस कब्जे पर जमीन बचाने के लिए पहले मन्दिर पक्ष के शैलेन्द्र कुमार से चौकी पुलिस ने 27 हजार रूपया नगद और गिफ्ट का मोटा पैकेट लिया फिर चौकी पुलिस ने कब्जा कर रहे है ओमप्रकाश द्विवेदी पर दबाव बनया और उनसे भी 50 हजार की रकम ले ली। मन्दिर की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने का निर्देष एडीएम और एसडीएम ने भी दे रखा है 


अधिकारियो का आदेश चौकी इंचार्ज के बलायताक पर है। कई दिन निर्माण हो चुका है इस मामले में चौकी इंचार्ज के घूस के लेन देन की बात का एक आडीओ भी वायल हुआ है लेकिन कार्यया नही हो सकी है। चौकी इंचार्ज के इस कारनामें से तनाव की स्थिति है और विवाद उत्पन्न कर चौकी इंचार्ज दोनो पक्षो से मालामाल होना चाहते है यदि अधिकारियो को विवाद बचाना है तो चौकी इंचार्ज को हटाना होगा।


 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image