नवयुवक समाजसेवियों ने बांटा सूखा राशन

राशन वितरण  करने घर घर पहुंचे वकील साहब के समर्थक।


अझुवा कौशाम्बी। देश भर में कोरोना वायरस जैसी राष्ट्रीय आपदा  के संक्रमण से बचाने हेतु सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन कर रखा है जिससे रोज कमाने रोज खाने वालों कामगारों फेरी वालों चाट वालों चाय बेंचने वालों आदि के सामने दाल रोटी का संकट खड़ा हो गया है इस वैष्विक विपत्ति की घड़ी में सरकार हर वो कार्य कर रही जिससे लोगों को खाने पीने की समस्या न हों ।


विभिन्न सामाजिक संगठन समाजसेवी  भी गरीबों को रोटी का निवाला पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं उसी कड़ी में नगर पंचायत अझुवा के सर्वप्रिय समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा के पुत्र के परम मित्रों में शुमार हिमांशु  केसरवानी, बड़ेलाल केसरवानी (प्रयागराज) अजय केसरवानी ने गरीबों के घर घर  राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है 


आज नगर पंचायत के वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर दलित बस्ती,वार्ड नं 3 शांतिनगर अझुवा में  अपने पुत्रों  और समर्थकों के साथ लॉक डाउन निर्देशों का पालन करते हए सैकड़ों घरों में आटा दाल चावल की गठरी पहुंचाई और लोगों को अश्ववस्त करते हुये कहा जिस किसी को राशन य अन्य जरूरत हो तो हमें सूचना दें हम उसे भूखा नही सोने देंगे !राशन देते हुए लोगों को लॉक डाउन के बारे में बताया कि अनावश्यक घूमें नहीँ घर पर रहें सोसल डिस्टेंस का पालन करें अपने परिवार की भलाई के लिए सिर्फ घर पर रहें।


 इस अवसर पर  गुड्डू कुशवाहा  मोनी कुशवाहा सत्येंद्र कुशवाहा के समर्थक मित्र  बबलू मौर्य सोनू अग्रहरि,राजू टेंट वाले सुनील मौर्या ननका स्वर्ण कार  बड़ेलाल केसरवानी प्रयागराज ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ छोटू प्रेम टावर नानू राय पंकज मौर्य बासदेव मौर्य योगेंद्र कुशवाहा का  विशेष योगदान सराहनीय रहा।