परदेशियों की मदद ग़ार बनी भरवारी चौकी पुलिस

भरवारी कौशाम्बी। कोखराज थाना के पुलिस चौकी भरवारी के चौकी इंचार्ज ने लॉक डाउन के दौरान बाहर से आये हुए दर्जनों परदेशियों की मदद कर उन्हें रहने खाने की ब्यवस्था कराई है तथा स्वास्थ्य बिभाग की टीम को सूचित कर परदेशियों के स्वास्थ्य की जांच कराई है


परदेशियों के रहने के लिए अस्थायी तौर पर  नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के असवा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय  का चयन किया गया है और परदेश से आये मजदूरों को असवा गांव के स्कूल में रखा गया है जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य की बराबर जांच पड़ताल कर रही है तथा स्वास्थ्य बिभाग की टीम ने परदेशियों को हिदायत दी है कि कम से कम चौदह दिनों तक उन्हें यही रहना है और किसी से मिलना जुलना नही है उनकी बराबर जांच चलेगी इस बीच परदेशी स्थानीय पुलिस की निगरानी में रहेंगे परदेशियों को रहने के साथ भोजन की भी ब्यवस्था पुलिस ने कराई है।