प्रयागराज में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न...

प्रयागराज।  जनपद में आज मण्डलयुक्त की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचने के लिए समीक्षा बैठक हुई संपन्न।


कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी पोस्टर होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्ड व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तत्काल लगवाकर आमलोगो को इसके प्रति करें जागरूक-मण्डलायुक्त कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूर्व में की जाये सभी आवश्यक तैयारियां-मण्डलायुक्त जांच टीम बनाकर सभी सरकारी अस्पतालों की मानीटरिंग करने के दिए निर्देश। मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की गयी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल कोरोना वायरस से बचाव सम्बन्धी पोस्टर सभी होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्ड व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगवायें। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी हमारे शहर में कोरोना वायरस का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है फिर भी ऐतिहात के तौर पर बचाव सम्बन्धी कार्यवाही जरूरी है, जिससे कि कोरोना वायरस की सम्भावना को दूर किया जा सके डाॅ0 गोयल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने कहा कि स्वीपर से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाये, जिससे कि वे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरे को भी सुरक्षा प्रदान कर सके। उन्होंने जांच टीम बनाकर सभी सरकारी अस्पतालों की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं बच्चों को इसके प्रति जागरूक करें व इसके बचाव के बारे में जानकारी प्रदान करें।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image