काला बाजारियों की बल्ले बल्ले, लॉक डाउन बना सुनहरा अवसर।
सिंथेटिक और मिलावटी दूध के दाम कम कर 20 से 35 में बेच रहे हैं।
जनता के स्वास्थ्य से होरहा खिलवाड़।
प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा की बिक्री ,मूल्यों से अधिक बिक्री कर हो रही मुनाफाखोरी।
लखनऊ
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में चौक ,नक्खास, अमीनाबाद ,रकाबगंज,खदरा, डालीगंज ,भाँडो मोहोल्ला ,कदम रसूल में प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा की अवैध बिक्री जोरों पर चल रही है साथ ही सिंथेटिक व मिलावटी दूध की बिक्री 20 से ₹35 में की जा रही है जिसकी सूचना मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर व एडीएम सप्लाई को क्षेत्रवासियों द्वारा फोन कर की गई परंतु एडीएम सिविल सप्लाई द्वारा अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया ।