समदा में आए परदेशियों को D,P,R,O, पुलिस विभाग  व ग्राम प्रधान ने सरकारी स्कूल में कराया शिफ्ट

कौशाम्बी। मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में  पहुंचे पुलिस विभाग ने समदा में आये परदेसी को सरकारी स्कूल में शिफ्ट करा दिया है D,P,R,O ने पहुचकर ग्राम प्रधान की मदद 


उन्होंने स्कूल को साफ सफाई करा कर लेटने के लिए गद्दा वा लाइट का इंतज़ाम नाहने के लिए पानी साबुन सेनेटाइजर का भी इंतेज़ाम कराया है


 परदेश से आने वालों को सरकारी स्कूल में 14 दिन रखा जाएगा खाने पीने के लिए ग्राम प्रधान से बात की गयी तो उनका कहना है कि अभी खाने के लिए कोई आदेश नाही आया है।लेकिन हम अपने घर से कुछ इन्तेज़ाम कर दे गे जो परदेशियों की समदा सरकारी स्कूल में पुलिस विभाग व ग्राम प्रधान ने शिफ्ट कराया गया है।