ग्रामीणों को बाटे डिटॉल साबुन और मास्क।
कौशाम्बी। करारी, छेत्र के शाहपुर टिकरी में प्रधानपति नागेश सिंह ने बाटे मास्क और डिटॉल साबुन।उदयभान, पंछिलाल,मौर्य रकेश सरोज, फुर्ती लाल शिव प्रकाश धनजीत यादव आदि लोगों को इस बीमारी से बचने वाली सामग्री प्रधानपति नागेश सिंह द्वरा दी गयी क्रोना वायरस जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिए प्रधानपति ने अपने ग्रामीणों से इस बीमारी से बचने के लिए कहा और सभी को घरों में रहने की सलाह दी ग्रामीण ने प्रधानपति का दिल से शुक्रिया अदा किया प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन करने वाले प्रधानपित ने अपने पूरे गाँव मे टहल टहल कर लोगो से इस बीमारी से बचने की अपील की।