मुम्बई। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख मंगलवार को उन प्रावासी श्रमिकों से मिलने पहुंचे जिन्हें मध्य मुम्बई के बाइकला स्थित रिचर्डसन क्रू्डास परिसर में आश्रय दिया गया है।
ये श्रमिक कोरोना वायरस प्रसार पर रोक के लिए लगाये गए लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हो गए हैं और इनका शहर में कोई स्थायी आवास नहीं है। उन्हें इस राहत केंद्र में रखा गया है।
मंत्री ने इन श्रमिकों को भोजन के पैकेट भी वितरित किये।
देशमुख ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि कोई भी श्रमिक लॉकडाउन की वजह से भूखा नहीं रहे।