प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के कौडिहार भगवतपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदानपुर में के.डी कान्वेन्ट स्कूल के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद्र साहू एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष राबिन साहू, लाकडाउन के चलते मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय लोगों को ग्रामीणों को बांटे भोजन व खाने-पीने की सामग्रियां। उन्होंने समाज सेवा करते हुए कहा कि, जो व्यक्ति गरीब असहाय मजदूर करने वाले लोग हैं, उनको हम अपनी तरफ से खाने-पीने व हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।
के.डी कान्वेट स्कूल प्रबंधक बमरौली के वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद्र साहू ने कहा कि जबतक लाकडाउन की स्थिति रहेगी तबतक हम इसी तरह असहयोग मजदूरों को सेवा करते रहेंगे। और किसी को भूखा नहीं रहने देंगे न सोने देंगे। आज 100 पैकेज भोजन पैकेज व साथ में भोजन सामग्री आटा, चावल, कोहडा, मिर्च, तैल, सब्जी मसाला आदि गांव मरदानपुर में असहाय मजदूरी करने वाले लोगों को वितरण किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता ने लोगों से अपील किया, कि अगर किसी को कोई भूखा व्यक्ति दिखाई दे, तो मुझे तुरंत अवगत कराएं। मै उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहूँगा। इस अवसर पर गंगा पट्टी मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा, सदर मण्डल आई.टी टीम के सह संयोजक शांति भूषण मिश्रा, ज्ञान सिंह दिवाकर, अरविन्द पासी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद्र साहू गाँव-गाँव के मजदूर असहाय लोगों को बांटे भोजन