कौशांबी। जनपद के के.डी कान्वेन्ट स्कूल के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद्र साहू एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष राबिन साहू, ने मंदर मोड़, पूरामुफ्ती प्रयागराज में मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय लोगों को ग्रामीण एरिया में फंसे सैकड़ों असहाय मजदूरों को भोजन कराया। उन्होंने अपने व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझा और अपने घर पर ही लंच पैकेट को तैयार कराकर। तहसील सदर अजय कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय लेखपाल प्रभाकर सिंह, क्षेत्रीय बमरौली पुलिस चौकी एसआई रमेश कुमार सिंह, सिपाही दीपक कुमार यादव, एवं 112 नंबर की पुलिस एवं (एम एम यू) मेडिकल स्टाफ डॉक्टर अभिषेक राय, डॉक्टर महेंद्र पाल, डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर रघुराज सिंह, इस मौके पर मेडिकल स्टाफ ने बाहर से आए हुए सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को खाने-पीने को दिया गया। इस मौके पर के.डी कान्वेट स्कूल प्रबंधक बमरौली के वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद्र साहू ने कहा कि जबतक लाकडाउन की स्थिति रहेगी तबतक हम इसी तरह असहयोग लोगों की सेवा करते रहेंगे। इस वक्त पूरामुफ्ती भारत अस्पताल के पास 50 मजदूर एम.पी.के रहने वाले लाकडाउन के चलते फंसे हुए थे, उन मजदूरों को खाने-पीने का पैकेट देकर अस्वासन दिया कि, इस समय घबराएँ नहीं, हम आप सभी लोगों के लिये खाने-पीने- रहने की व्यवस्था करेंगे। किसी को भूखा न रहने देंगे न सोने देंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि, अगर किसी को कोई भूखा व्यक्ति दिखाई दे, तो मुझे तुरंत अवगत कराएं मैं उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहूँगा। इस अवसर पर गंगा पट्टी मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा, मण्डल महामंत्री रामनरेश पटेल, सदर मण्डल आई.टी टीम के संयोजक ईश्वर दीन साहू, सह संयोजक शांति भूषण मिश्रा, मनीष ओझा, अर्जुन कुशवाहा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद्र साहू बने असहाय लोगों के मसीहा, लोगों को बांटे भोजन