केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जारी संशोधित गाइडलाइन के बाद आया, डिलीवरी वैन को आवाजाही के लिए प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने कहा है कि 20 अप्रैल से मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज लैपटॉप और स्टेशनरी की ऑनलाइन खरीदारी कर सकेंगे। सरकार ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इनकी बिक्री को मंजूरी दी है। यह स्पष्टीकरण केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जारी संशोधित गाइडलाइन के एक दिन बाद आया। एक अधिकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल से बिक्री शुरू होगी लेकिन कंपनियों की डिलीवरी वैन को आवाजाही के लिए प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी।दरअसल, गृह मंत्रालय ने पहले जो गाइडलाइन जारी की थी, उसमें सिर्फ खाने-पीने की वस्तुएं, दवाएं और चिकित्सा उपकरणों समेत आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को ही मंजूरी दी गई थी। केंद्र सरकार ने बीमा धारकों को राहत देते हुए स्वास्थ्य व वाहन बीमा पॉलिसी रिन्यू कराने के लिए 15 मई तक का समय दिया है। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा, यह छूट उनके लिए है, जिनके नवीनीकरण की तारीख 25 मार्च से तीन मई के बीच की है।